scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदिल्ली में नगर निगम चुनावों से पहले एक बार फिर सड़कों व उद्यानों के नाम बदले गये

दिल्ली में नगर निगम चुनावों से पहले एक बार फिर सड़कों व उद्यानों के नाम बदले गये

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले उत्तरी दिल्ली में सड़कों से लेकर उद्यानों तक, 40 से अधिक सार्वजनिक स्थलों के नाम बुधवार को बदल दिये गये।

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीएमसी हाउस ने एक बैठक के दौरान कई मार्गों, उद्यानों, गार्डन और चौराहों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इनके नाम परिवर्तित करके स्वतंत्रता सेनानियों यथा- भगत सिंह, उधम सिंह और सुभाष चंद्र बोस, संविधान निर्माता बी आर आम्बेडकर और महर्षि वाल्मीकि जैसी शख्सियतों के नाम पर रखे गये हैं।

पीतमपुरा से शालीमार बाग और चांदनी चौक से सिविल लाइन्स तक कई सार्वजनिक स्थलों के नाम बदले गये हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘बड़ी संख्या में सड़कों, पार्क और अन्य स्थलों के नाम अनेक विभूतियों के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।’’

भाषा सुरेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments