scorecardresearch
Tuesday, 28 May, 2024
होमदेशजी20 बैठक से प्रभावित रेहडी-पटरी वालों को मुआवजा दिया जाए: कांग्रेस

जी20 बैठक से प्रभावित रेहडी-पटरी वालों को मुआवजा दिया जाए: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते प्रभावित होने वाले रेहड़ी-पटरी वालों, साप्ताहिक बाजार व्यापारियों और अन्य लोगों के लिए वित्तीय मुआवजे का प्रबंध किया जाए।

जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होने वाला है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिखर सम्मेलन से रेहड़ी-पटरी वाले, सब्जी, फल और फूल विक्रेता और साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारियों की आजीविका प्रभावित होगी।

यूसुफ ने कहा, ‘‘सरकार ने पिछले 10-15 दिनों से इन गरीब लोगों को (अपना व्यापार) बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है।’’

दिल्ली के एक अन्य पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि दिल्ली में स्कूलों को बंद करना ‘उचित नहीं है’ और इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

चौहान ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान केवल नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के आसपास के स्कूल बंद रहने चाहिए।

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments