scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमदेशधार जिले के गांव में आवारा कुत्तों ने तीन साल की बच्ची को मार डाला

धार जिले के गांव में आवारा कुत्तों ने तीन साल की बच्ची को मार डाला

Text Size:

धार, 21 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के धार जिले के पडलिया गांव में आवारा कुत्ते के झुंड ने तीन साल की एक बालिका को नोंच-नोंचकर मार दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर गांव पडलिया की है। घटना के समय बालिका गांव के एक खेत में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ नंदिनी नामक लड़की अन्य बच्चों के साथ खेत में खेल रही थी, तभी आवारा कुत्ते के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। लड़की की चीखें सुनकर, कुछ दूरी पर काम कर रहे उसके माता-पिता वहां पहुंचे और उन्होंने कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक कुत्ते लड़की को गंभीर रुप से घायल कर चुके थे और उसके शरीर पर कई जगह से खून बह रहा था।’’

पुलिस चौकी प्रभारी बी आर पाल ने बताया कि घायल नंदिनी को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

भाषा सं दिमो वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments