नई दिल्ली: बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना में चोरों ने शुक्रवार को 60 फीट लंबे लोहे के पुल को चुरा लिया. 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा पुल की चोरी ने सबको हैरान कर दिया है.
पुलिस के अनुसार, चोर जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर और वाहनों के साथ पहुंचे और 3 दिन में पूरे पुल को काट दिया और गायब हो गए. पुलिस ने कहा कि विभागीय अधिकारी होने के बहाने उन्होंने स्थानीय विभागीय कर्मियों की मदद भी ली और दिन के उजाले में इसे चोरी को अंजाम दिया.
सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) अरशद कमल शमशी ने कहा, ‘ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग सिंचाई विभाग के अधिकारी के रूप में नहर पुल पर आए और जेसीबी मशीनों और गैस कटर की मदद से इसे पूरी तरह से उखाड़ फेंका.’
शमशी ने कहा, ‘यह महसूस करने के बाद कि वे फंस गए हैं, विभागीय अधिकारी नासरीगंज पुलिस स्टेशन ले गए और उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.’
जेई योगेंद्र के हवाले से शम्सी ने आगे कहा, ‘चूंकि इस तरह के निर्माण और मरम्मत कार्य धीमी गति से होते हैं, इसलिए विभाग ने हमें पहले सूचित करने के लिए एक नोटिस तैयार किया होगा.’
लोहे का पुल 1972 के आसपास अमियावर में आरा नहर पर बनाया गया था.
यह भी पढ़ेंः एनआईए ने टीआरएफ आतंकवादी भर्ती मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की