scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशदक्षिण कन्नड़ में करिंजेश्वर मंदिर के आसपास पत्थर उत्खनन रूका

दक्षिण कन्नड़ में करिंजेश्वर मंदिर के आसपास पत्थर उत्खनन रूका

Text Size:

मेंगलुरु, 14 फरवरी (भाषा) कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ के बांटवाल तालुक में पत्थर उत्खनन होने से ऐतिहासिक करिंजेश्वर मंदिर को नुकसान पहुंचने की लगातार शिकायतें मिलने के मद्देनजर जिले के प्रभारी मंत्री वी सुनील कुमार ने मंदिर के आसपास तीन स्थानों पर खनन गतिविधियां बंद करने के निर्देश दिए।

इस इलाके में उत्खनन 2007 से चल रहा था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में यह स्थगित था क्योंकि खनन मालिक निर्धारित सीमा के परे उत्खनन को लेकर लगाए गए 8.12 करोड़ रूपये का जुर्माना नहीं चुका पाये थे।

मंत्री ने कहा कि निर्धारित सीमा के बाहर 3.28 एकड़ क्षेत्र में पत्थर उखनन कार्य पाया गया था और ऐसा करने वाली कंपनियों के मालिकों के विरूद्ध अदालत में भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

उन्होंने कहा कि करिंजेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को श्रद्धालुओं के अनुरोध के आधार पर संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने पर आधिकारिक स्तर पर चर्चा चल रही है।

हिंदू जागरण वेदिक के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के आसपास उत्खन्न कार्य के विरूद्ध हाल में प्रदर्शन किया था।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments