scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी, पुलिस ने कहा- हालात काबू में

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी, पुलिस ने कहा- हालात काबू में

देवेंद्र पाठक स्पेशल सीपी दिल्ली ने कहा कि, 'जो कुछ हुआ है उसकी जांच होगी. अभी हम शांति की अपील कर रहे हैं. हालत नियंत्रण में हैं. कोई भीड़ न लगाए.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी, तलवारबाजी और आगजनी की खबर है. पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को काबू कर लिया है. पुलिस ने वहां की लाइटें बुझा दी है, ताकि हालात जल्दी में काबू किए जा सकें.

देवेंद्र पाठक स्पेशल सीपी दिल्ली ने कहा कि, ‘जो कुछ हुआ है उसकी जांच होगी. अभी हम शांति की अपील कर रहे हैं. हालत नियंत्रण में हैं. कोई भीड़ न लगाए.’

उन्होंने कहा, ‘हम कफी संख्या में है ताकि शांति बनी रही है. किसी ग्रुप की तरफ से हरकत नहीं होने देंगे. लोग अपने-अपने घरों को जाएं. हम टोटल शांति कायम करेंगें.’

दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं. हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम लोग घायलों का आंकलन कर रहे हैं. हम लोगों से बात कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें.’

एक चश्मदीद ने बताया कि, ‘भगदड़ मची थी तलवारें चलाई जा रही थीं. तलवार चलाने वालों के बारे में पता नहीं.’

दूसरे पक्ष तरफ से एक शख्स ने कहा कि, ‘दूसरी तरफ से पथराव पहले हुआ, कुछ हिंदू लोग हमारी मस्जिद में घुस आए और तोड़-फोड़ की. शख्स ने कहा मस्जिद में अब भी काफी भीड़ है.’

सीएम केजरीवाल ने की शांति की अपील

केजरीवाल ने कहा, ‘सब शांति बनाए रखें, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था कायम रखे. लोगों से भी मेरी अपील है कि शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा देश शांति के बिना प्रगति नहीं कर सकता.’

कांग्रेस पार्टी ने भी लोगों से अपील की कि लोग शांति और संयम बरतें.

गृहमंत्री अमित शाह ने हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से बात की और निर्देश दिया कि जहांगीरपुरी हिंसा पर जरूरी कार्रवाई की जाय.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मामले की निंदा की है. कहा है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. केजरीवाल ने भी बैजल से बात की है.

RAF की दो कंपनियां जहांगीरपुरी में मौके पर तैनात हैं. इसके अलावा बाकी सुरक्षा बल भी काफी मात्रा में तैनात हैं.

वहीं न्यूज चैनलों की तस्वीरों में कुछ गाड़ियां नजर आईं जो कि आग के हवाले करने से जल चुकी थीं..

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा हालात नियंत्रण में है.

इस दौरान यूपी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

 

share & View comments