प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक बड़े घटनाक्रम में, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
अखलाक को कथित तौर पर शूटरों को शरण देने और अपराध के बाद भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के नौचंदी इलाके का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल की हत्या करने के बाद शूटर व अतीक अहमद का पुत्र असद अखलाक की मदद से फरार हो गया.
मामले में और ब्योरे की प्रतीक्षा है.
माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी ठहराया था और अब मृतक उमेश पाल के अपहरण मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
अदालत ने अतीक अहमद के अलावा दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुनाई और तीनों दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया.
2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में एक वकील और मुख्य गवाह उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
अतीक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है. उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पूर्व सांसद और विधायक अतीक को उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से 24 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद सोमवार को प्रयागराज की नैनी जेल ले आई.
यह भी पढ़ेंः भारत के 33% युवा रोजगार, शिक्षा या प्रशिक्षण से दूर है, और इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं