scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशदिल्ली में जलभराव रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: लोक निर्माण विभाग

दिल्ली में जलभराव रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: लोक निर्माण विभाग

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के मौसम में जलभराव को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कमर कस ली है। विभाग कई स्थानों पर अलग से नाले और हौदी बनाने के साथ-साथ स्वचालित पंप भी लगा रहा है ताकि जलभराव न हो।

विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शहर में 145 ऐसे स्थान हैं जहां जलभराव होता है लेकिन इनमें से कम से कम सात स्थान संवेदनशील हैं।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा कि इन सात संवेदनशील स्थानों में मिंटो ब्रिज और पुल प्रह्लादपुर शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “हम कई अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान ला रहे हैं, जैसे नाले और हौदी बनाने, स्वचालित पंपों व सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ- साथ कर्मचारियों की संख्या और अतिरिक्त रखरखाव वैन की तैनाती कर रहे हैं।”

शहर के सात जलभराव इलाकों में डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास आईपी स्टेट रिंग रोड, पुल प्रह्लादपुर, मिंटो ब्रिज, जखीरा, ओखला, आजादपुर और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन रोड पर अंडरपास शामिल हैं।

पुल प्रह्लादपुर अंडरपास महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित है, जो दक्षिण-पूर्व और दक्षिणी दिल्ली को जोड़ता है। हर बार बारिश होने पर अंडरपास में पानी भर जाता है और वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि अंडरपास में जलभराव का मुख्य कारण पास के दिल्ली जल बोर्ड की सीवर लाइन का भर जाना है।

पीडब्ल्यूडी पुल प्रह्लादपुर अंडर पास पर जलभराव की समस्या को हल करने के लिए एक बड़ी हौदी बना रहा है जिसकी क्षमता 7.5 लाख लीटर पानी की है। साथ में 600 होर्स पॉवर की अतिरिक्त मोटर भी लगा रहा है ताकि अंडरपास में भरे पानी को निकाला जा सके।

अधिकारियों ने कहा कि सात अस्थायी पंपों को लगाया जाएगा, जिनकी कुल क्षमता 500 होर्स पावर है।

अधिकारियों ने बताया कि ओखला अंडरपास पर दो नाले बनाए जा रहे हैं, साथ में 100-100 होर्स पावर के पंप भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मिंटो ब्रिज अंडरपास पर विभाग ने अलग से नाला बनाकर वैकल्पिक ड्रेनेज प्रणाली स्थापित की है। साथ में उच्च क्षमता वाल स्वचालित पंप, सीसीटीवी, अलार्म आदि लगाए गए हैं ताकि बारिश होने पर अंडरपास में पानी न भरे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में करीब 2,846 नाले हैं और उनकी लंबाई करीब 3,692 किलोमीटर है, जिनमें से ज्यादातर का प्रबंधन लोक निर्माण विभाग कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास रिंग रोड पर नौ पंप लगाए जाएंगे और वहां 1.5 लाख लीटर क्षमता का एक हौदी भी बनाया जा रहा है।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, रिंग रोड पर पुराने बिजली स्टेशन से लेकर यमुना तक अलग नाला बनाया जा रहा है ताकि मानसून में पानी आसानी से निकल जाए।

अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सर्विस रोड के किनारे अलग से नाला बनाए जाने के साथ-साथ उच्च क्षमता वाले मोटर पंपों लगाए जाएंगे।

भाषा नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments