मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि संसद सदस्यों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए संसद परिसर की मजबूत और ‘फुलप्रूफ’ सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बिरला ने यह बयान पिछले महीने हुई सुरक्षा चूक के बाद बुधवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले दिया है। पिछले महीने दो घुसपैठिये लोकसभा के दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे और उन्होंने कैन से रंगीन धुआं छोड़ा था।
‘अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी’ सम्मेलन के बाद मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में बिरला ने कहा कि संसद परिसर की मजबूत और ‘फुलप्रूफ’ सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘परिसर को खतरे और सदस्यों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।’’
संसद में बजट सत्र के दौरान आगंतुकों और उनके सामान की जांच के लिए नई व्यवस्था के तहत संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 140 कर्मियों की टुकड़ी तैनात की गई है।
सीआईएसएफ को नये और पुराने संसद भवन परिसर का नियंत्रण दिया जाएगा, जहां हवाई अड्डे जैसी सुरक्षा व्यवस्था होगी जिसमें लोगों की और सामान की जांच एक्स-रे मशीन व मेटल डिटेक्टर से होगी। जूतों, भारी जैकेट और बेल्ट को एक ट्रे में रखकर एक्स-रे मशीन से जांच करने का भी प्रावधान है।
भाषा
गोला सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.