scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश'स्टीलमैन ऑफ इंडिया' जमशेद जे ईरानी का 86 साल की उम्र में निधन

‘स्टीलमैन ऑफ इंडिया’ जमशेद जे ईरानी का 86 साल की उम्र में निधन

ईरानी जून 2011 में टाटा स्टील के निदेशक मंडल से सेवानिवृत्त हुए थे. ईरानी ने चार दशकों से अधिक समय तक भारतीय उद्योग, इस्पात व्यवसाय और टाटा के लिए जबरदस्त योगदान दिया है.

Text Size:

नई दिल्लीः टाटा स्टील के पूर्व एमडी जमशेद जे ईरानी का सोमवार देर रात जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी डेजी और तीन बच्चे हैं.

टाटा स्टील ने ट्वीट किया, ‘हम पद्म भूषण डॉ जमशेद जे ईरानी के निधन से बहुत दुखी हैं, जिन्हें प्यार से स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. टाटा स्टील परिवार उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.’

ईरानी जून 2011 में टाटा स्टील के निदेशक मंडल से सेवानिवृत्त हुए थे. ईरानी ने चार दशकों से अधिक समय तक भारतीय उद्योग, इस्पात व्यवसाय और टाटा के लिए जबरदस्त योगदान दिया है.

उन्होंने 1963 में ब्रिटिश आयरन एंड स्टील रिसर्च एसोसिएशन, शेफील्ड में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया.

1968 में भारत लौटने पर, वह निदेशक (आर एंड डी) के सहायक के रूप में टाटा स्टील में शामिल हो गए. 1979 में, उन्हें 1985 में महाप्रबंधक और अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वह 1992 में प्रबंध निदेशक बने, एक पद जो उन्होंने जुलाई 2001 तक संभाला.

नागपुर विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में एमएससी ईरानी के पास ब्रिटेन के शेफील्ड विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि है. ईरानी को तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक ट्वीट के माध्यम से स्मृति ईरानी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ. जेजे ईरानी के निधन का दुखद समाचार मिला, मेरा उनसे घनिष्ठ संबंध है, उन्हें हमेशा एक कुशल प्रशासक और एक महान नेता के रूप में याद किया जाएगा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दे और परिवार के सदस्यों को शांति दे.


यह भी पढ़ेंः कोलकाता मेट्रो से पड़ी ‘दरारों’ के बाद पैनल ने बहु बाजार के ब्रिटिशकालीन 45 घरों को गिराने को कहा


 

share & View comments