scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश'हमारे साथ आश्रम में रह सकते हैं', अयोध्या के संत ने राहुल को दिया न्योता, कहा- आएंगे तो अच्छा लगेगा

‘हमारे साथ आश्रम में रह सकते हैं’, अयोध्या के संत ने राहुल को दिया न्योता, कहा- आएंगे तो अच्छा लगेगा

महंत संजय दास अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी की गद्दी के अगले उत्तराधिकारी हैं. साथ ही संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल अयोध्या आएंगे तो संतों को अच्छा लगेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस के बाद हनुमानगढ़ी के एक संत द्वारा मंदिर में रहने का प्रस्ताव आया है. हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने कहा कि जबतक राहुल गांधी को आवास नहीं मिल जाता तब तक राहुल आश्रम में रह सकते हैं.

पुजारी ने कहा कि हम अयोध्या के तमाम संत राहुल का यहां स्वागत करेंगे. हमें चाहेंगे कि वो यहां रहें.

‘राहुल को अयोध्या आना चाहिए’ 

अयोध्या के इस संत ने कहा कि राहुल को एक बार अयोध्या आनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘राहुल अगर अयोध्या आते हैं तो हम सबको अच्छा लगेगा. उन्हें यहां आकर पूजा करनी चाहिए. वह हमारे आश्रम आ सकते हैं. यहां निवास कर सकते हैं. हमें बहुत खुशी होगी.’

बता दें कि महंत संजय दास अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी की गद्दी के अगले उत्तराधिकारी हैं. अभी हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास हैं जो वृद्ध हो चुके हैं. उन्होंने अपना उत्तराधिकारी संजय दास को बनाया है. साथ ही संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

राहुल को खाली करना पड़ेगा अपना सरकारी आवास

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा. मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद उन्हें अपना सरकारी आवास खाली करने की नोटिस दी गई थी.

बता दें कि बीते दिनों गुजरात के सूरत की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए भाषण के खिलाफ मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. कांग्रेस नेता ने कर्नाटक में अपनी चुनावी भाषण में कहा था कि सारे मोदी चोर हैं जिसके बाद गुजरात के एक भाजपा विधायक ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.


यह भी पढ़ें: BJP के आरोपों पर सवाल पूछा तो भड़के राहुल, कहा- ‘आप हमेशा क्यों वही बोलते हैं, जो भाजपा बोलती है’


share & View comments