हापुड़़़ (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) हापुड़ में सपनावत के प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो धाम में शुक्रवार रात चोरों ने सोने चांदी की मूर्ति सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने कहा कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करके सामान बरामद कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात चोरों ने सपनावत के वैष्णो धाम मंदिर में घुसकर लाखों रुपये की मूर्ती, स्वर्ण मुकुट और दानपात्र से रुपये चुरा ले गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शनिवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पुजारी श्याम वशिष्ठ पहुंचे, तो मंदिर में चोरी की जानकारी हुई।
भाषा सं अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.