scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशबाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित की, तनाव व्याप्त

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित की, तनाव व्याप्त

Text Size:

नोएडा, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के जेवर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के बाहर लगी अम्बेडकर की मूर्ति को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि नीमका गांव में रहने वाले अभिषेक का जेवर-खुर्जा रोड पर सड़क किनारे घर है, उनके मकान के बाहर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित थी।

उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात प्रतिमा को खंडित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मूर्ति की पुनर्स्थापना कराई जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments