scorecardresearch
Monday, 28 October, 2024
होमदेशदिल्ली में पिता-पुत्र के हमले में थाना प्रभारी और कांस्टेबल घायल, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में पिता-पुत्र के हमले में थाना प्रभारी और कांस्टेबल घायल, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के सिलसिले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मियों ने एक रॉयल एनफील्ड (बुलेट) मोटरसाइकिल को रोका, क्योंकि वह अधिक शोर कर रही थी और वे (पुलिसकर्मी) मोटरसाइकिल सवार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, कहासुनी हाथापाई में बदल गई जिसके परिणामस्वरूप मौके पर मौजूद थाना प्रभारी नरपाल सिंह और कांस्टेबल रामकेश घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

शनिवार को जामिया नगर थाना प्रभारी नरपाल सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में रात्रि गश्त पर थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रात करीब 8.45 बजे जब थाना प्रभारी गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही है और तेज आवाज कर रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारी ने अपने अधीनस्थों को मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोकने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हो रहा था।

थाना प्रभारी सिंह ने बाइक सवार आसिफ (24) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, आसिफ ने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया तथा पुलिसकर्मियों से मामले को सुलझाने के लिए कहा और थाना प्रभारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद विवाद हुआ और फिर हाथापाई हुई, जिसके दौरान रियाजुद्दीन ने कथित तौर पर थाना प्रभारी को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मारा, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने रामकेश और अन्य कर्मियों पर भी हमला किया।

उन्होंने बताया कि घायल थाना प्रभारी और कांस्टेबल को इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आरोपी आसिफ और उसके पिता के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्यों का पालन करने से रोकने और ड्यूटी पर मौजूद एसएचओ एवं अन्य पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments