scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है राज्य सरकार: ठाकरे

महाराष्ट्र पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है राज्य सरकार: ठाकरे

Text Size:

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य पुलिस की क्षमता को उन्नत करके उसके आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही थी ताकि वह विश्व स्तरीय पुलिस व्यवस्था प्रदान कर सके।

ठाकरे ‘डायल 112’ हेल्पलाइन परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे, जो महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों से निपटेगी।

उन्होंने पुलिस के लिए उठाए जा रहे कदमों पर कहा, ‘‘हमें पुलिस कर्मियों की जरूरतों पर विचार करना होगा। आधुनिक वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, उन्नत पुलिस थानों का निर्माण किया जा रहा है और उन्हें आवास भी मुहैया कराया जा रहा है। सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में पुलिस के लिए डर होना चाहिए, साइबर अपराध बढ़ रहा है और इससे निपटने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि ‘डायल 112’ तंत्र में नवी मुंबई और नागपुर केंद्र शामिल हैं, जहां कॉल ली जाएगी और फिर उन्हें जिला पुलिस नियंत्रण कक्षों स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘11 पुलिस कमिश्नरेट और 34 जिलों में नियंत्रण कक्षों को अद्यतन किया गया है। आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए पुलिस वाहनों में अब मोबाइल डेटा टर्मिनल, जीपीएस जीपीएस प्रणाली है। साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीक मुहैया करायी गई है।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments