scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेश‘गिग वर्कर्स’ को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार: राजस्थान के मंत्री

‘गिग वर्कर्स’ को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार: राजस्थान के मंत्री

Text Size:

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ‘गिग वर्कर्स’ और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘राज्य सरकार ‘गिग वर्कर्स’ और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने, जीवन-यापन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने सहित उनके कल्याण के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।’’

‘गिग वर्कर्स’ उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्‍थायी होता है।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में 350 करोड़ रुपये की गिग तथा असंगठित श्रमिक विकास निधि का प्रावधान किया गया है।

इससे पहले विधायक टीकाराम जूली के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर तीन मार्च तक 1,45,75,855 आवेदन पंजीकृत किये गए हैं तथा 2,26,89,152 का लक्ष्य निर्धारित है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments