नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) भाजपा की दिल्ली इकाई चार मार्च को राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी सरकार की नयी आबकारी नीति पर करीब 10 लाख लोगों की रायशुमारी करेगी। भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि नयी आबाकरी नीति पूरे शहर में शराब के 850 ठेके खोलकर और शराब को प्रोत्साहित कर युवाओं को दिशाहीन बना रही है। उन्होंने दावा किया कि शराब के ठेकों के पास भीड़ की वजह से महिलाएं भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
भाजपा नेता ने बताया कि लोगों की राय जानने के लिए दिल्ली के 280 वार्ड में, प्रत्येक में, चार-चार मतपेटियां रखी जाएंगी।
पार्टी के नेताओं ने बताया कि मतपेटियों के पास ही प्रश्नावली होगी, जिनके जरिए आबकारी नीति, स्कूलों और मंदिरों के पास शराब ठेके खोले जाने और अन्य पहलुओं पर लोगों की राय ली जाएगी।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.