scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 50 से ज्यादा की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 50 से ज्यादा की मौत

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घटना स्थल पर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के तत्काल निर्देश जारी किए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. जिले के डीएम ने यह जानकारी दी.

सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है तथा अनेक अन्य घायल हो गए हैं.

इस बीच, पड़ोस में स्थित एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घटना स्थल पर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के तत्काल निर्देश जारी किए हैं.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.’’

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें पर्याप्त उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

share & View comments