चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।
स्टालिन ने ट्वीट किया कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने माननीय उपराष्ट्रपति से फोन पर बात की है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’
नायडू रविवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। वह अभी हैदराबाद में हैं। नायडू दूसरी बार वायरस से संक्रमित हुए हैं।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.