चेन्नई/तिरुवनंतपुरम, 23 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व महासचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी के निधन पर शोक जताया।
लोकसभा के पूर्व सदस्य रेड्डी का 22 अगस्त को हैदराबाद में उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया था। वह 83 साल के थे।
स्टालिन ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रेड्डी का जीवन न्याय और सम्मान की लड़ाई को प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भाकपा के पूर्व महासचिव कॉमरेड सुरवरम सुधाकर रेड्डी के निधन से गहरा दुख हुआ है। एक छात्र नेता के रूप में अपने शुरुआती दिनों से लेकर संसद में अपनी सेवा और बाद में भाकपा के राष्ट्रीय नेता के रूप में, थिरु सुधाकर रेड्डी ने अपना जीवन श्रमिकों, किसानों और हाशिये पर खड़े लोगों के लिए संघर्ष के वास्ते समर्पित कर दिया।”
स्टालिन ने कहा, “मैंने तमिलनाडु की उनकी (रेड्डी की) यात्राओं के दौरान उनकी गर्मजोशी और विचारों में स्पष्टता देखी थी।”
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार, सहयोगियों और साथियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
वहीं, विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि रेड्डी ने एक सांसद के रूप में उत्कृष्ट काम किया।
उन्होंने कहा, “संसद में श्रमिकों और आम लोगों की आवाज उठाने के उनके प्रयास उल्लेखनीय थे।”
विजयन ने कहा कि सुधाकर रेड्डी एक सौम्य और व्यापक रूप से सम्मानित वामपंथी नेता थे।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.