scorecardresearch
Saturday, 15 March, 2025
होमदेशपरिसीमन पर ‘गलत जानकारी’ फैला रहे हैं स्टालिन: केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी

परिसीमन पर ‘गलत जानकारी’ फैला रहे हैं स्टालिन: केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी

Text Size:

हैदराबाद, 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर लोकसभा क्षेत्रों के परिसीमन के मुद्दे पर ‘गलत जानकारी फैलाने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि स्टालिन अपने कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों की कमी को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को ‘भड़काने’ की कोशिश कर रही है।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, “स्टालिन को अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि परिसीमन पर चर्चा राष्ट्रीय जनगणना के बाद ही होगी।

रेड्डी ने हैदराबाद में बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर जारी पुनर्विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान कहा कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments