चेन्नई, 27 मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी पर उनके इस आरोप के लिए निशाना साधा कि वह (स्टालिन) अपने परिवार के धन की सुरक्षा के लिए नयी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे।
स्टालिन ने कहा कि पलानीस्वामी इस मुद्दे पर इसलिए जोर दे रहे हैं क्योंकि उन्हें राज्य की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार में कोई दोष नजर नहीं आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) नेता पलानीस्वामी द्वारा यह आरोप लगाये जाने के बाद दी है कि पिछले तीन वर्षों से नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुए स्टालिन 24 मई को केवल अपने परिवार के हित सुनिश्चित करने के लिए इस बैठक में शामिल हुए।
स्टालिन ने यहां कोलाथुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके (पलानीस्वामी) पास मेरी सरकार में कोई दोष निकालने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह एक ही बात पर जोर दे रहे हैं। मैं उन्हें जवाब देकर अपना स्तर नहीं गिराना चाहता।’’
कल्लाकुरिची जिले के चिन्नासलम में 26 मई को अन्नाद्रमुक का 126 फुट ऊंचा झंडा फहराने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लेने के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के इरादे पर सवाल उठाया था।
उन्होंने सवाल किया कि क्या स्टालिन का नयी दिल्ली दौरा वास्तव में राज्य के लिए धन प्राप्त करने के लिए था या अपने परिवार के सदस्यों के धन की सुरक्षा के लिए।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा, ‘‘ई. पलानीस्वामी मेरे दिल्ली दौरे को लेकर इसी मुद्दे पर जोर दे रहे हैं। मैंने पहले ही जवाब दे दिया था कि मैं सफेद झंडा लेकर (राष्ट्रीय राजधानी में) नहीं गया था और न ही मैंने भगवा झंडा लहराया था, जैसा कि पलानीस्वामी ने लहराया है।’
अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कोलाथुर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सथानकुलम हिरासत मौत से लेकर पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार की ओर से की गई कई गंभीर चूकों को गिना सकते हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा।
स्टालिन ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की ओर से अनुमानित 22.61 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन वरिष्ठ नागरिक आश्रयों की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने 4.36 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित जनरल कुमारमंगलम तालाब और उद्यान तथा 91.36 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्मित थणिकाचलम नगर नहर का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने अनिता अचीवर्स अकादमी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कोलाथुर क्षेत्र के उन छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त किए थे। इसके अलावा, उन्होंने 150 दिव्यांगजनों को दोपहिया वाहन, लाभार्थियों को सिलाई मशीनें और लैपटॉप भी वितरित किए।
भाषा
अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.