चेन्नई, 22 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई की 386वीं वर्षगांठ पर अवसर प्रदान करने और अनगिनत व्यक्तियों को करियर की सफलता की ओर पहला कदम बढ़ाने में मदद करने में इस शहर की भूमिका की प्रशंसा की।
उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने में चेन्नई शहर के योगदान पर जोर देते हुए कहा कि यह उनके करियर को आगे बढ़ाने में विशेष रूप से सहायक रहा है।
स्टालिन ने कहा, ‘‘यह केवल एक शहर ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु की धड़कन है।’’
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि चेन्नई ने कई निवासियों को पहली नौकरी और उनके गृहनगर में पहचान दिलाई है।
उन्होंने पीढ़ियों से आजीविका और अवसर के केंद्र के रूप में इस शहर की स्थायी भूमिका पर प्रकाश डाला।
स्टालिन ने इस अवसर पर चेन्नई के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों को प्रदर्शित करते हुए एक मिनट का वीडियो साझा किया।
भाषा
गोला दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.