धर्मपुरी (तमिलनाडु), तीन नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बिहार में अपने भाषण के दौरान ‘‘वोट की राजनीति’’ करने का सोमवार को आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि क्या उनमें तमिलनाडु में भी इसी तरह की बात कहने का ‘‘साहस’’ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को आगंतुकों के रहने की जगह बताया है। स्टालिन ने सवाल किया, ‘क्या उनमें तमिलनाडु में बोलने का साहस है?’
स्टालिन ने कहा, ‘कोई चाहे कितनी भी साजिश रच ले, कितने भी अपमानजनक बयान दे, कितनी भी फर्जी खबरें फैलाई जाएं, मैं कहना चाहता हूं कि द्रमुक निश्चित रूप से 2026 में सरकार बनाएगी।’
पार्टी सांसद ए मणि के परिवार में आयोजित एक विवाह समारोह में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य को अन्नाद्रमुक के कब्जे से मुक्त कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर दो नवंबर को हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए, उन्होंने अन्नाद्रमुक महासचिव ई के पलानीस्वामी पर इस मुद्दे पर ‘दोहरे मानदंड’ अपनाने का आरोप लगाया।
विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बैठक का बहिष्कार किया था।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
