कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में उच्च शिक्षा में योगदान के लिए कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय मानद डी. लिट की उपाधि से सम्मानित करेगा।
कुलपति फादर फेलिक्स राज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने विश्वविद्यालय के अगले साल छह फरवरी को वार्षिक दीक्षांत समारोह में उन्हें डी. लिट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा, “हमें इसकी आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। साथ ही, उन्होंने खुद दिन में राज्य विधानसभा में यह घोषणा की। हम उच्च शिक्षा के प्रसार में उनकी भूमिका के लिए उन्हें मानद डी. लिट से सम्मानित करना चाहते हैं।”
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.