scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशएसएससी ने 2016 भर्ती परीक्षा के 'योग्य शिक्षकों' की नई सूची जारी की

एसएससी ने 2016 भर्ती परीक्षा के ‘योग्य शिक्षकों’ की नई सूची जारी की

Text Size:

कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने सोमवार को वर्ष 2016 भर्ती परीक्षा के ‘योग्य’ शिक्षकों की नई सूची जिला निरीक्षकों (डीआई) को भेज दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसमें करीब 300 ऐसे शिक्षक शामिल हैं जिनके नाम पहले ‘मानवीय त्रुटि’ के कारण छूट गए थे।

एसएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी योग्य शिक्षक के साथ अन्याय न हो।’

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों के मद्देनजर 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों की सेवाएं रद्द कर दी थीं। इसके बाद से कई शिक्षक एसएससी मुख्यालय के सामने धरना दे रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि नई सूची में ‘प्रर्दशन कर रहे शिक्षकों’ में से चिन्मय मंडल का नाम भी शामिल है, जिनकी नौकरी तीन अप्रैल के आदेश के बाद रद्द कर दी गई थी।

चिन्मय ने कहा कि नई सूची में करीब 300-350 शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं, लेकिन 40-50 योग्य शिक्षकों के नाम अब भी शामिल नहीं हो पाए हैं।

उन्होंने बताया कि एसएससी अध्यक्ष ने विसंगतियों की जांच करने का वादा किया है।

आयोग ने लगभग 16,000 ‘पात्र’ शिक्षकों के वेतन सुनिश्चित किए हैं, जिन पर किसी भी तरह की अनियमितता का आरोप नहीं है।

शीर्ष अदालत ने 17 अप्रैल को आदेश दिया था कि ‘दोषमुक्त’ शिक्षक 31 दिसंबर तक सेवा में बने रह सकते हैं।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments