मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को राज्य रिज़र्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 36 वर्षीय जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक सरकारी स्कूल में सुबह नौ बजकर 50 मिनट के करीब हुई, जहां जवान पुष्कर शिंदे संतरी के रूप में तैनात था।
उन्होंने बताया कि शिंदे की इलाज के दौरान सरकारी जे. जे. अस्पताल में मौत हो गई।
पुणे में एसआरपीएफ ग्रुप नंबर-2 से जुड़े शिंदे छह जनवरी से यहां मंत्रालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक स्कूल गए थे, जहां वह बतौर संतरी तैनात थे।
अधिकारी ने बताया कि शिंदे स्कूल के एक कमरे में अकेले थे, जब उन्होंने अपनी एसएलआर राइफल से अपनी गर्दन पर खुद को गोली मार ली। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। शिंदे के यह कदम उठाने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा अर्पणा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.