श्री विजय पुरम, 30 जनवरी (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय (वीएसआई) हवाई अड्डे को 50 लाख से कम यात्रियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली अधिकांश सुविधाएं 50 लाख से कम की श्रेणी में आती हैं।
वीएसआई हवाई अड्डे के निदेशक मुनीर मदामपत ने कहा, ‘‘यह एक गौरवपूर्ण क्षण है। इसे संभव बनाने के लिए मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह वैश्विक मान्यता इस क्षेत्र में वैश्विक विमानन कंपनियों को आकर्षित करेगी और हवाई संपर्क बढ़ाएगी, पर्यटन विस्तार को बढ़ावा देगी और द्वीप की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी।’’
वीएसआई हवाई अड्डे को हैदराबाद में बृहस्पतिवार को आयोजित एशिया के सबसे बड़े नागरिक उड्डयन कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2026’ में यह सम्मान प्राप्त हुआ।
इस आयोजन का उद्देश्य डिजाइन से लेकर तैनाती तक, विनिर्माण से लेकर रखरखाव तक, समावेशिता से लेकर नवाचार तक और सुरक्षा से लेकर स्थिरता तक, भारतीय विमानन के भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।
वीएसआई हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन 18 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
