scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशश्रीलंका के राष्ट्रपति की यात्रा से रिश्ते मजबूत होंगे: भारत

श्रीलंका के राष्ट्रपति की यात्रा से रिश्ते मजबूत होंगे: भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की आगामी भारत यात्रा से बहुआयामी एवं पारस्परिक रूप से लाभप्रद द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

दिसानायके सितंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को नयी दिल्ली पहुंचेंगे। उनकी यह यात्रा तीन दिन की होगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंकाई नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और पारस्परिक हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।

दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश तथा वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है।

मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का निकटतम समुद्री पड़ोसी है और प्रधानमंत्री मोदी के ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और प्रगति) के दृष्टिकोण तथा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति में प्रमुख स्थान रखता है।

इस संबंध में एक बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति दिसानायके की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुआयामी एवं पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को और मजबूत होने की उम्मीद है।’’

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments