चेन्नई, 11 मार्च (भाषा) तट रक्षक बल ने बंगाल की खाड़ी में भारतीय क्षेत्र में कथित रूप से मछली पकड़ रही श्रीलंका की एक नौका को जब्त किया है जिसमें चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि‘अंजथा मुथा-2’ नाम की नौका से आठ मार्च को ‘भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र’ में मछली पकड़ी जा रही थी और मन्नार की खाड़ी क्षेत्र में निगरानी कर रहे तट रक्षक के विमान ने नौका को देखा और तत्काल आईसीजीएस वजरा को नौका रोकने के लिए भेजा गया।
पोत ने श्रीलंका की नाव को भारतीय जल क्षेत्र में रोका और इसका जाल पानी में था और नौका पर 300 किलोग्राम मछली थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, नौका और चालक दल को तूतीकोरिन बंदरगाह लाया गया और समुद्री पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भाषा
नोमान उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.