scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशएसआरसीसी ने अरुण जेटली स्मृति वाद-विवाद स्पर्धा के दूसरे संस्करण का आयोजन किया

एसआरसीसी ने अरुण जेटली स्मृति वाद-विवाद स्पर्धा के दूसरे संस्करण का आयोजन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने बुधवार को श्री अरुण जेटली स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता (एसएजेएमडी) के दूसरे संस्करण की मेजबानी की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता की भाषण कला, बुद्धिमत्ता और उनकी स्थायी विरासत के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।

जेटली ने 1973 में एसआरसीसी से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी तथा 1977 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की।

वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र कार्यकर्ता थे और 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शेखावत ने अपने संबोधन में कहा, ‘अपनी राजनीतिक पहचान से परे, अरुण जेटली अपने आप में एक संस्था थे। उनकी नैतिकता, राजनीतिक कौशल और एसआरसीसी के प्रति प्रेम बेजोड़ था।’

सान्याल ने औद्योगिकीकरण और सतत विकास के बीच संबंधों पर बात की तथा इसे भारत के वर्तमान भू-राजनीतिक और व्यापक आर्थिक परिदृश्य के संदर्भ में प्रस्तुत किया।

उन्होंने भारत के आर्थिक विमर्श पर जेटली के बौद्धिक प्रभाव पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समापन एक औपचारिक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। विजेताओं को कुल 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई – जो अंग्रेजी और हिंदी श्रेणियों में बराबर-बराबर बांटी गई।

बयान में कहा गया कि यह प्रतिस्पर्धा द्विभाषी प्रारूप में आयोजित की गई और इसमें देश भर के 40 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments