नई दिल्ली: अपने-अपने क्षेत्रों में साल 2019 में भारत के खिलाड़ियों ने बड़े कारनामे कर देश का नाम रोशन किया और भारत को खेल की दुनिया में खास मुकाम पर पहुंचाया. बैडमिंटन, क्रिकेट, शूटिंग और बॉक्सिंग जैसे खेलों में देश के खिलाड़ियों ने यह नया मुकाम हासिल किया है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, क्रिकेट में रोहित शर्मा ने नए कीर्तिमान बनाए.
विश्व कप में पांच शतक वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
अगर क्रिकेट की बात करें तो यह साल रोहित शर्मा के नाम रहा. रोहित ने इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. शर्मा ने 28 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए और उनका औसत 57.30 का रहा. इतना ही नहीं रोहित कुल 146 चौके लगाकर पहले स्थान पर रहे. इस साल रोहित शर्मा ने वनडे में सात शतक और छह अर्धशतक भी जड़े. इतना ही नहीं रोहित ने 2019 में तीनों फॉर्मेट में 10 शतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे में 8 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. रोहित ने विश्वकप में कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए.
भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु
इस वर्ष पीवी सिंधु बैडमिंटन में भारत की पहली बैडमिंटन चैंपियन बनीं. सिंधु फाइनल में 2017 की चैंपियन जापान की ओकुहारा को हराकर यह मुकाम हासिल किया. उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह 5वां मेडल है. सिंधु दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा दोहराया है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अभी तक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर वह पूरे देश के लिए मिसाल बनीं हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं मैरीकॉम
वहीं मणिपुर से आने वाली एमसी मैरीकॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. उन्होंने इस वर्ष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 51 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वह भारत के सर्वोच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं. मैरीकॉम राज्यसभा से सांसद भी हैं.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से ताल्लुक रखने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने पुरुषों की राइफल थ्री पोजिशन में जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. भारत के लिए यह भी एक नया कीर्तिमान है.
रेसलर रितु फोगाट ने एमएमए फाइट जीती
रेसलर रितु फोगाट ने एमएमए फाइट जीती है. उन्होंने एटोमवेट कैटेगरी (49 किग्रा. या उससे कम वजन के खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं) में कोरिया की किम नेम ही को साढ़े 3 मिनट में टेक्निकल नॉकआउट में हराया है. रितु पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की पुत्री हैं.