scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकांग्रेस नेताओं के तलवारें लहराने की घटना पर मामला दर्ज होने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की : पटोले

कांग्रेस नेताओं के तलवारें लहराने की घटना पर मामला दर्ज होने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की : पटोले

Text Size:

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में तलवार लहराने के मामले में कांग्रेस के दो मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया है।

बांद्रा में एक समारोह के दौरान तलवारें लहराने को लेकर पिछले महीने कांग्रेस के मंत्री असलम शेख और वर्षा गायकवाड़ तथा पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पटोले ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि देश भर में इस तरह के आयोजनों में अक्सर तलवारें लहराई जाती हैं और कांग्रेस चाहती है कि पुलिस की मनमानी को नियंत्रित किया जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य के गृह विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘ऐसे मामलों में अगर पुलिस अधिकारी गलत कार्रवाई कर रहे हैं, तो गृह मंत्री को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिलीप वलसे पाटिल महाराष्ट्र के गृह मंत्री हैं।

पटोले ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बैठक की है। हमने मंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर नाराजगी जताई है।’

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments