इरोड (तमिलनाडु), 31 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले के गोबिचेट्टीपलायम में कपास की कताई करने वाली एक मिल (कारखाना) में आग लगने से कपास की गांठों का भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गोबिचेट्टीपलायम के अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मियों के अनुसार, रविवार की रात गोबिचेट्टीपलायम के पास अयालुरे गांव में कपास की कताई करने वाली एक मिल में अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग से भारी मात्रा में कपास जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गोबिचेट्टीपलायम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.