scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशस्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान कराची डायवर्ट की गई, DGCA ने दिए जांच के आदेश

स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान कराची डायवर्ट की गई, DGCA ने दिए जांच के आदेश

इंडिगो के केबिन क्रू के सदस्यों की एक बड़ी संख्या के मेडिकल छुट्टी लेने पर उसकी घरेलू उड़ानों में देरी हो रही है. केबिन क्रू के सदस्यों के मेडिकल छुट्टी पर जाने से कंपनी स्टाफ की कमी का सामना कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान को मंगलवार सुबह पाकिस्तान के कराची में फ्यूल इंडिकेटर खराब होने के कारण लैंड कराया गया. जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजेट के पायलट ने उड़ान के दौरान विमान के इंडिकेटर लाइट में खराबी की शिकायत की थी.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान को कराची डायवर्ट कर दिया गया. बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) की इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.’

प्रवक्ता ने आगे बताया कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को जलपान कराया गया है. एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.

उधर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. डीजीसीए ने अपने एक बयान में कहा, ‘घटना की जांच के आदेश दिए हैं. स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को कराची की ओर मोड़ दिया गया था क्योंकि फ्यूल इंडिकेटर खराब हो गया था.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना है. डीजीसीए इन सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है.

उधर, मंगलवार को गो एयर की उड़ान में भी तकनीकी खराबी आने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से पटना जा रही गो एयर की फ्लाइट जी 8-131 को तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली में लैंड कराया गया है. खबरों के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. पटना के यात्रायों दूसरे विमान से वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

इंडिगो के केबिन क्रू के सदस्यों की एक बड़ी संख्या के मेडिकल छुट्टी लेने पर उसकी घरेलू उड़ानों में देरी हो रही है. केबिन क्रू के सदस्यों के मेडिकल छुट्टी पर जाने से कंपनी स्टाफ की कमी का सामना कर रही है. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की उड़ानों में 55 प्रतिशत की देरी देखी गई है.


यह भी पढ़ें: पढ़ाई के ‘सर्वोत्तम तरीकों’ का पता लगाने के लिए रामकृष्ण मिशन,अलीम मदरसा से मिल रहा है सरकारी पैनल


share & View comments