scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशलैंडिंग से पहले तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 13 यात्री हुए घायल

लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 13 यात्री हुए घायल

स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान को हवाईअड्डे पर उतरते समय रविवार को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिस दौरान उसमें सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रही स्पाइजेट बोइंग B737 विमान एक टर्बुलेंस यानी तूफान में फंस गया जिसके कारण 12 यात्री घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि सभी घायलों को लैंड होने के बाद तुरंत मेडिकल सुविधा दी गई और अब उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान को हवाईअड्डे पर उतरते समय रविवार को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिस दौरान उसमें सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए.

सूत्रों ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आयी.’

प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गयी.

उन्होंने कहा, ‘स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है.’

यह मामला फिलहाल डीजीसीए के पास और इस पर जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इनकार, कहा- पार्टी को मेरी नहीं, अच्छी लीडरशिप की जरूरत


 

share & View comments