scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशहर साल शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत खर्च करना दिल्ली सरकार के लिए निवेश है : आतिशी

हर साल शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत खर्च करना दिल्ली सरकार के लिए निवेश है : आतिशी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि हर साल बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा में निवेश करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत सरकार के लिए खर्च नहीं बल्कि एक निवेश है।

आतिशी ने दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (डीपीएसआरयू) के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान की सफलता ने अन्य राज्यों को योगशाला जैसे कार्यक्रम शुरू करने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा, ‘डीपीएसआरयू को देश के पहले भेषज विज्ञान अनुसंधान विश्वविद्यालय में बदलना शिक्षा के प्रति केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हर साल शिक्षा में बजट का 25 प्रतिशत निवेश करना दिल्ली सरकार के लिए निवेश है, न कि कोई खर्च।’

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराज्यपाल वी के सक्सेना और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक निर्मल गांगुली भी शामिल हुए।

भाषा अविनाश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments