नासिक, 16 अप्रैल (भाषा) शिवसेना (उबाठा) ने बुधवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे जैसी आवाज पैदा करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया।
बाल ठाकरे जैसी आवाज वाले भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया, वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे ‘बचकाना हरकत’ करार दिया।
बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी भाषा के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयो, बहनो ओर माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई।
उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (उबाठा) की एक रैली में भाषण सुनाया गया।
पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते।
भाषा वैभव शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.