scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअवैध प्रवासियों का पता लगाने के लिए सभी जिलों में विशेष कार्य बल गठित: मणिपुर पुलिस

अवैध प्रवासियों का पता लगाने के लिए सभी जिलों में विशेष कार्य बल गठित: मणिपुर पुलिस

Text Size:

इम्फाल, 25 जुलाई (भाषा) मणिपुर पुलिस ने राज्य में रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) गठित किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों सहित अवैध प्रवासियों की पहचान और सत्यापन करने के लिए एक व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की गई है ताकि जिला स्तर पर समन्वित कार्रवाई सुनिश्चत की जा सके।

पुलिस के एक बयान में कहा गया, “बांग्लादेशी/रोहिंग्या (म्यांमा के नागरिक)/पाकिस्तानी नागरिकों सहित अवैध प्रवासियों के मुद्दे को मणिपुर पुलिस ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। प्रवर्तन को सुदृढ़ करने के लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष कार्यबल गठित किए गए हैं, ताकि ऐसे प्रवासियों की पहचान करके उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।”

बयान में बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारी इस संबंध में की जा रही कार्रवाइयों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

यह कदम पड़ोसी राज्य असम में अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियानों और प्रभावितों व्यक्तियों के मणिपुर में प्रवेश की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है।

भाषा राखी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments