scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशसहकारी समितियों में अनियमितताओं की जांच करेगा विशेष कार्य बल: खट्टर

सहकारी समितियों में अनियमितताओं की जांच करेगा विशेष कार्य बल: खट्टर

Text Size:

चंडीगढ़, 28 फरवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को घोषणा की कि सभी जिलों में सहकारी समितियों में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के तहत एक विशेष कार्य बल का गठन किया जाएगा।

खट्टर ने राज्य विधानसभा में कहा कि जांच के दायरे में 1992 के बाद की अवधि होगी और दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विपक्ष ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आईसीडीपी) में कथित घोटाले का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि जन प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों ने व्यक्तिगत लाभ के लिए लेखा परीक्षकों के साथ मिलीभगत की और सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हाल ही में दावा किया था कि उसने आईसीडीपी में एक बड़े घोटाले का भंडाफोड़ किया है। उसने कहा कि कथित घोटाले में संलिप्तता के मामले में 10 वरिष्ठ अधिकारियों और चार निजी क्षेत्र के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments