scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए विशेष दस्ता बनाया जाएगा: कर्नाटक के मंत्री

अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए विशेष दस्ता बनाया जाएगा: कर्नाटक के मंत्री

Text Size:

बेंगलुरु, 29 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार में मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया जाएगा।

राज्य विधानसभा में विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए रेड्डी ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को राज्य में लाने वाले एजेंट को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

रेड्डी ने कहा कि अतीत में जब वह गृह मंत्रालय संभाल रहे थे, तब कृषि बागानों में काम करने वाले बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया गया था।

मंत्री ने भाजपा से निष्कासित विधायक यतनाल को आश्वासन दिया, “जरूरत पड़ने पर हम एक विशेष दल बनाएंगे, राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करेंगे और उन्हें वापस भेजेंगे।”

रेड्डी ने कहा, “हम अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को बाहर निकालने और उन्हें निर्वासित करने के लिए अभियान चलाएंगे। हम बांग्लादेशियों को कर्नाटक लाने वाले एजेंट के खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे और उन्हें गिरफ्तार करेंगे।”

यतनाल ने दावा किया कि राज्य में बांग्लादेश से आए लगभग 25 लाख अवैध प्रवासी हैं, जो कृषि बागानों, शॉपिंग मॉल और सुरक्षा एजेंसियों में काम कर रहे हैं।

रेड्डी ने कहा कि कर्नाटक में 370 अवैध बांग्लादेशी हैं, जिनमें से 213 लोगों को वापस भेज दिया गया है, जबकि बाकी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

राखी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments