scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशभाजपा के साजिश रचने के आरोप पर विशेष लोक अभियोजक बोले,वीडियो से छेड़छाड़ की गई

भाजपा के साजिश रचने के आरोप पर विशेष लोक अभियोजक बोले,वीडियो से छेड़छाड़ की गई

Text Size:

पुणे, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की ओर से सत्ताधारी एमवीए सरकार पर विपक्ष के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाने के एक दिन बाद शनिवार को विशेष लोक अभियोजक प्रवीण चव्हाण ने आरोप लगाया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। चव्हाण ने इस मामले में जांच की मांग की। फडणवीस ने आरोप लगाया था कि विशेष लोक अभियोजक प्रवीण चव्हाण के कार्यालय में यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था।

लेकिन लोक अभियोजक ने संदेह जताया कि दीवार घड़ी में लगे कैमरे के जरिये उनके किसी मुवक्किल ने गोपनीय रूप से यह रिकॉर्डिंग की होगी। उन्होंने बताया कि इस घड़ी को उनके मुवक्किल ने ही कार्यालय में दो महीने पहले लगवाया था।

इस हफ्ते विधानसभा में फडणवीस ने कहा था कि उन्होंने विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को एक पेन ड्राइव सौंपी है जिसमें 125 घंटे के वीडियो की रिकॉर्डिंग है। फडणवीस के मुताबिक रिकॉर्डिं यह दर्शाती है कि चव्हाण के कार्यालय में एमवीए सदस्यों (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) और पुलिस द्वारा उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं को झूठे मामले में फंसाने के लिए किस तरह साजिश रची जा रही थी।

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि वीडियो फुटेज में चव्हाण को यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने भाजपा नेता गिरीश महाजन को मकोका कानून के तहत फंसाकर गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस आयुक्त के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है।

एक समाचार चैनल पर इन आरोपों को लेकर बातचीत के दौरान चव्हाण ने कहा कि जलगांव के उनके एक मुवक्किल ने उनके कार्यालय की दीवार पर एक घड़ी लगाई है और वह वीडियो रिकॉर्डिंग करने में शामिल हो सकता है। चव्हाण का कार्यालय पुणे में है।

चव्हाण ने कहा कि घड़ी लगाने वाले मुवक्किल ने इसके पहले उन्हें एक एसी और टेलीविजन का तोहफा देने का प्रयास किया, जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर दिया था। चव्हाण ने कहा कि यदि मुवक्किल साजिश का हिस्सा है, तो इसका खुलास हो जायेगा। चव्हाण ने कहा कि भाजपा की ओर से सौंपे गये वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments