नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) देश भर में ईसाई समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावना के साथ गुड फ्राइडे मनाया, जबकि गिरजाघरों ने विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं और ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद में धर्मोपदेश दिए गए।
ईसाई बहुल मिजोरम, केरल, नगालैंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में गुड फ्राइडे मनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू समेत अनेक नेताओं ने इस अवसर पर संदेश जारी किए।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। यह दिन हमें दया, करुणा और हमेशा बड़ा दिल रखने की प्रेरणा देता है। शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे।’’
रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस पवित्र दिन पर, मैं ईसा मसीह के बलिदान को सबके साथ याद करता हूं। उनका जीवन विनम्रता के साथ सेवा करने और हमारे दैनिक कार्यों में करुणा को अपनाने का एक कालातीत आह्वान है। गुड फ्राइडे।’’
मिजोरम में, प्रेस्बिटेरियन चर्च और बाप्टिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम (बीसीएम) सहित विभिन्न ईसाई संप्रदायों के सभी चर्चों ने विशेष सेवाएं आयोजित कीं और मसीह के क्रूस पर चढ़ने से संबंधित उपदेश दिए।
अधिकतर स्थानीय गिरजाघरों ने इस अवसर को पारंपरिक सामूहिक गायन और सेवा के साथ मनाया, जिसे स्थानीय रूप से ‘‘ज़ैखौम या लेंगखौम’’ के रूप में जाना जाता है, जो ईसाई मिज़ो समुदाय के लिए क्रिसमस, गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे जैसे महत्वपूर्ण ईसाई दिनों के उत्सव का एक अभिन्न अंग है।
संबंधित रोमन कैथलिक चर्चों ने भी सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया और आइजोल के साथ ही कस्बों और गांवों में स्थानीय रूप से ‘क्रॉस कावंगज़ावना’ के नाम से जाने जाने वाले गुड फ्राइडे जुलूस निकाले, जिसमें ईसाई गीत गाए गए।
दिल्ली के कई चर्चों में गुड फ्राइडे के दौरान ईसाइयों ने प्रार्थना की, जिसमें सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च भी शामिल है।
लखनऊ और कानपुर में ईसाई समुदाय के सदस्यों ने गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने की घटना का मंचन किया।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों बधाई दी।
राजभवन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार बोस ने कहा, ‘‘यह ‘गुड फ्राइडे’ आपके लिए शांति, खुशी और जीवन में नयापन लेकर आए। ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना आपको प्रेरणा दे।’’
बोस ने बाइबिल के कुछ संदर्भों का उल्लेख किया और इस दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘ईसा मसीह का सूली पर चढ़ना क्षमा, मुक्ति और मानवता के लिए उनके शाश्वत प्रेम को दिखाता है।’’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुड फ्राइडे बलिदान को याद करने का दिन है। मेरे सभी ईसाई भाइयों और बहनों का दिन मंगलमय हो।’’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 8,427 पादरियों को सात महीने तक मानदेय देने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रत्येक पादरी को 35,000 रुपये का मानदेय मई से नवंबर 2024 तक के लिए दिया जाएगा। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर इस निर्णय की घोषणा की और इसे ‘पादरियों के लिए अच्छी खबर’ बताया।
केरल के विभिन्न कैथलिक गिरजाघरों में ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थनाओं में मुनंबम मुद्दा, आशा कार्यकर्ताओं की उच्च मानदेय के मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन तथा नशा माफियाओं द्वारा उत्पन्न खतरों का जिक्र किया गया।
मुनंबम के निवासी, जिनमें से अधिकतर ईसाई हैं, पिछले कई महीनों से वक्फ बोर्ड द्वारा उनकी भूमि और संपत्तियों पर कथित रूप से अवैधानिक दावे के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, जबकि उनके पास पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान रसीदें हैं।
सिरो-मलंकरा कैथलिक चर्च के प्रमुख आर्कबिशप-कैथोलिको कार्डिनल क्लीमिस बावा ने यहां सेंट मैरी कैथेड्रल में अपनी प्रार्थना में ड्रग माफियाओं द्वारा उत्पन्न खतरे का उल्लेख किया, जो राज्य में हर गली-मोहल्ले में मादक पदार्थ बेच रहे हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की।
सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘प्रभु यीशु ने प्रेम, दया, त्याग, समर्पण और मानवता का संदेश देकर अपना जीवन बलिदान कर दिया। गुड फ्राइडे का यह दिन हमें प्रेम, क्षमा और करुणा का संदेश देता है।’
उन्होंने कहा, ‘आइये, हम इस पवित्र दिन पर प्रभु यीशु के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।’
‘गुड फ्राइडे’ ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है।
झारखंड में गुड फ्राइडे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। राज्य में ईसाइयों की अच्छी खासी आबादी है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों से गुड फ्राइडे के मौके पर त्याग, करुणा और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों का सम्मान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘आइए, हम बलिदान, करुणा और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों को सम्मान दें। यह दिन हमें शांति, सहानुभूति और मानवता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करे।’
ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी ‘गुड फ्राइडे’ पर लोगों को संदेश दिए।
कंभमपति ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं राज्य के ईसाई समुदाय की बहनों और भाइयों के साथ गुड फ्राइडे के अवसर पर भगवान यीशु द्वारा दिखाए गए प्रेम, करुणा और बलिदान के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लेता हूं।’
ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गुड फ्राइडे का पवित्र अवसर हमारे जीवन को प्रेम, करुणा और क्षमा से भर दे और बलिदान का यह दिन हमें शांति, सद्भाव और दया के मार्ग पर ले जाए।’
नगालैंड में ईसाइयों ने उपवास और चर्चों में विशेष प्रार्थना सेवाओं के साथ गुड फ्राइडे मनाया। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि ईसा मसीह ने मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए क्रूस पर अपना जीवन बलिदान कर दिया।
रियो ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उनके निस्वार्थ प्रेम का कार्य हमें क्षमा, अप्रतिम अनुग्रह और उन सभी के लिए नए और अनंत जीवन की आशा प्रदान करता है जो उन पर विश्वास करते हैं।’
‘गुड फ्राइडे’ ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है।
भाषा रंजन वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.