नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सैन्य अभियानों में सदियों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खच्चरों एवं खच्चरवान (खच्चरों को नियंत्रित करने वालों) के अमूल्य योगदान के सम्मान में एक विशेष डाक कवर जारी किया गया है। सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान पशु परिवहन इकाइयों (माउंटेन आर्टिलरी) की उल्लेखनीय उपलब्धियों का स्मरण कराती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोन, सभी इलाकों में चलने के लिए सक्षम वाहन और रोबोटिक खच्चर जैसे तकनीकी नवाचार सैन्य रसद के भविष्य को नया आकार दे रहे हैं, इसलिए माउंटेन आर्टिलरी इकाइयां अब सक्रिय सेवा से हटाई जा रही हैं।’’
अधिकारी ने कहा कि सेना डाक सेवा कोर द्वारा यहां जारी विशेष डाक कवर, खच्चरों और उन्हें चलाने वाले व्यक्ति की अमूल्य भूमिका का सम्मान करता है, जिन्होंने सदियों से सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भाषा खारी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.