scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपुलवामा में आतंकियो ने SPO, उनकी पत्नी- बेटी की गोली मारकर हत्या, उप राज्यपाल बोले- जल्द कटघरे में होंगे अपराधी

पुलवामा में आतंकियो ने SPO, उनकी पत्नी- बेटी की गोली मारकर हत्या, उप राज्यपाल बोले- जल्द कटघरे में होंगे अपराधी

आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि हमले में उनकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गईं जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई.

जम्मू कश्मीर के  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है, मैं अवंतीपोरा में एसपीओ फ़याज़ अहमद और उनके परिवार पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह कायरता है और इस हिंसा में लिप्त अपराधियों को बहुत जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. शहीद के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.’

जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उनकी पत्नी, जिनकी पुलवामा जिले के हरिपरिगाम गांव में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एसपीओ और उसकी पत्नी राजा बेगम ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बेटी रफिया को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है जहां उनकी भी मौत हो गई.

सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है.

इससे पहले 27 जून को ही श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. इस हमले में तीन चार लोग घायल हो गए थे.

share & View comments