नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने घोषणा की है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं, दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा कि 11 मई से 30 जून तक नियमित स्कूल गतिविधियां स्थगित रहेंगी तथा 13 मई से 31 मई तक सहयोगपरक कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
परिपत्र में कहा गया है कि इन कक्षाओं का मकसद विद्यार्थियों में मूल अवधारणाओं को मजबूत करना तथा उनके शिक्षण परिणाम को बेहतर बनाना है।
परिपत्र के अनुसार, कक्षाएं सुबह के समय संचालित की जाएंगी। एक-एक घंटे की अवधि में विभाजित, कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक चलेंगी।
दो-दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों में, सभी विद्यार्थियों को समायोजित करने के लिए अलग-अलग खंडों में सहयोगपरक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
नौवीं और 10वीं कक्षाओं के लिए विज्ञान और गणित प्रतिदिन पढ़ाया जाएगा। परिपत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं के आधार पर एक तीसरा विषय भी शामिल किया जा सकता है, जिसे स्कूल के प्रमुख द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
इन कक्षाओं के दौरान स्कूल-वर्दी अनिवार्य होगी और विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जानी चाहिए।
विद्यार्थियों की भागीदारी के लिए माता-पिता की सहमति भी आवश्यक है।
निदेशालय ने शिक्षकों से कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने को कहा है। स्व-अध्ययन और पुस्तक जारी करने के लिए पुस्तकालय की सुविधाएं खुली रहेंगी।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.