नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात कर रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
अमोरिम वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा की प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले नयी दिल्ली की यात्रा पर हैं।
डोभाल और अमोरिम ने भारत-ब्राजील रणनीतिक वार्ता के ढांचे के तहत यह मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह वार्ता जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान सहयोग के पांच स्तंभों के तहत पहचाने गए मुद्दों पर आगे बढ़ने का एक अवसर था।’’
बयान में कहा गया कि एनएसए डोभाल और अमोरिम ने रणनीतिक साझेदारी में चल रही प्रगति की समीक्षा की, जिसमें रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा, दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिज तथा स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।
दोनों पक्षों ने ब्रिक्स, भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) जैसे बहुपक्षीय मंचों और नवंबर में ब्राजील द्वारा आयोजित होने वाले आगामी सीओपी-30 में सहयोग पर भी चर्चा की।
अमोरिम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।
भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.