scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पक्ष में बोलना स्वीकार्य नहीं : पवन कल्याण ने कांग्रेस को चेताया

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पक्ष में बोलना स्वीकार्य नहीं : पवन कल्याण ने कांग्रेस को चेताया

Text Size:

अमरावती, 29 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को कांग्रेस को चेताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद पाकिस्तान के पक्ष में बोलना अस्वीकार्य है।

कल्याण ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेता इस तरह की हिंसा का समर्थन करते हैं और उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस जाना चाहिए।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करना अस्वीकार्य है।

कल्याण ने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा, “कश्मीर हमारा है। राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद के बारे में बात करना शर्मनाक है। सांप्रदायिक हिंसा की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय एकता और कठोर कार्रवाई बेहद जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि राष्ट्र भारत विरोधी भावनाओं या आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा।

कल्याण ने कहा कि पहलगाम हमले ने राष्ट्र को गहरा आघात पहुंचाया है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

कल्याण की जनसेना पार्टी ने पहलगाम हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश निवासी मधुसूदन राव के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राव की पत्नी से मिले, तो उसने कहा, “वह (मधुसूदन राव) कश्मीर गए, क्योंकि यह भारत का हिस्सा है। भारत हिंदुओं का एकमात्र देश है। हम और कहां जा सकते हैं?”

कल्याण ने दावा किया कि पहलगाम हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश के एक अन्य पर्यटक जेएस चंद्रमौली के सिर में 35 से 40 गोलियां मारी गईं। उन्होंने कहा कि हमलावरों का विरोध करने की कोशिश करने वाले एक मुस्लिम घुड़सवार को भी मौत के घाट उतार दिया गया।

कल्याण ने कहा कि असुरक्षित सीमाएं, रोहिंग्या घुसपैठ और हैदराबाद में अतीत में हुए विस्फोट हमें याद दिलाते हैं कि कहीं से भी प्रायोजित आतंकवाद भारत को प्रभावित करता है और इसका दृढ़ता से मुकाबला किया जाना चाहिए।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments