scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशइंसाफ सुनिश्चित करने के दौरान बेगुनाहों को बख्शें: मीरवाइज की केंद्र से अपील

इंसाफ सुनिश्चित करने के दौरान बेगुनाहों को बख्शें: मीरवाइज की केंद्र से अपील

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

श्रीनगर, 27 अप्रैल (भाष) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को केंद्र से पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के वास्ते इंसाफ सुनिश्चित करने के क्रम में निर्दोष कश्मीरियों को दंडित नहीं करने का आह्वान किया।

कश्मीर घाटी में कई कथित आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त किये जाने के मद्देनजर उनका यह बयान आया है।

मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कश्मीरी पहलगाम में हुए जघन्य अपराध की सामूहिक रूप से निंदा करते हैं और इसके अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी है, लेकिन अंधाधुंध गिरफ्तारियां और घरों और मोहल्लों को ध्वस्त करने के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो परेशान करने वाले और दुखद हैं। मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि निर्दोष पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की कवायद में वह निर्दोष कश्मीरी परिवारों को दंडित नहीं करे।’’

कश्मीर में अधिकारियों ने घाटी में आतंक समर्थक तंत्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है, जिसमें नौ आतंकवादियों या उनके सहयोगियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है।

यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गयी है। पहलगाम में आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments