scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशसपा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई रेलवे स्टेशन पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए

सपा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई रेलवे स्टेशन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए

14 मई के वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं को स्थानीय नेता साजिद सिद्दीकी की जय-जयकार करते हुए देखा जा सकता है और मुंबई में एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने 'साजिद भाई जिंदाबाद' का नारा लगाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मुंबई में एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

वीडियो पोस्ट में लिखा है, ‘शिवाजी की मातृभूमि में स्वतंत्र भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद का जाप किया जा रहा है? हमें शर्म आती है, बालासाहेब ठाकरे. क्या धर्मनिरपेक्षता तुष्टिकरण के समान है?

ट्विटर पर वीडियो को 3,100 से अधिक रीट्वीट मिले और अब तक 3,200 से अधिक लाइक मिले हैं. इसे 700 से अधिक बार फेसबुक पर भी व्यापक रूप से साझा किया गया है.

वीडियो में समाजवादी पार्टी के स्थानीय जिला अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी को देखा जा सकता है. इस पोस्ट में सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आज़मी को भी निशाना बनाया गया है.

तथ्यों की जांच

यह वीडियो 14 मई का है जब आजमी, सिद्दीकी और मुंबई पुलिस के जवानों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशन पर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

यदि कोई भी बारीकी से वीडियो को सुनता है, तो समर्थकों को ‘साजिद भाई जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, इसे गलत समझा गया और वीडियो को यह कहते हुए साझा किया जा रहा है कि लोग इसके बजाय ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कह रहे हैं.

अबू आज़मी ने इस वीडियो के बारे में भ्रम को स्पष्ट करने के लिए रविवार को ट्विटर का भी सहारा लिया. आजमी ने एक वीडियो में बताया, ‘मेरे देश में, अगर मेरे सामने कोई भी पाकिस्तान के नारे लगाएगा, तो मैं उसे पुलिस के सामने सबक सिखाऊंगा.’

उन्होंने कहा कि लोग 2014 से हर चीज को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. आजमी ने मुंबई पुलिस से वीडियो को गलत दावों के साथ साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया.

(SM Hoaxslayer के सहयोग के साथ)

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।